Free RPSC 2nd Grade GK Online Mock Test in Hindi

RPSC 2nd Grade GK Online Test– जो उम्मीदवार RPSC 2nd Grade परीक्षा की तैयारी में लगे है, उनके ध्यान रखना चाहिए कि इसमें Rajasthan GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर हमने यह इसलिए RPSC 1st Grade GK Online Test तैयार किया है। जिसके सवालों का सही जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।

1. महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को कौन से युद्ध में पराजित किया?

  • (A) खातोली
  • (B) नागौर
  • (C) उदयपुर
  • (D) पानीपत

2. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक भारत में औद्योगिक निष्पादन का एक महत्त्वपूर्ण मानक है। इसे कौन प्रकाशित करता है?

  • (A) केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) योजना आयोग
  • (D) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन

3. किसने लिपजिग विश्वविद्यालय जर्मनी में पहली मनोविज्ञान की प्रयोगशाला स्थापित की?

  • (A) फ्रांसिस गाल्टन
  • (B) विल्हेल्म वुण्ट
  • (C) जैम्स ड्रेवर
  • (D) जे.बी. वाटसन

4. किसने कहा कि शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण व अधिगम से सम्बन्धित है?

  • (A) जैम्स ड्रेवर
  • (B) ई.एल. थॉर्नडाईक
  • (C) क्रो एवं क्रो
  • (D) बी.एफ. स्किनर

5. बालकों की बुद्धि को मापने के लिए पहला बुद्धि परीक्षण का निर्माण किसने किया?

  • (A) अल्फ्रेड बिने
  • (B) स्टैनबर्ग
  • (C) वैश्लर
  • (D) जे.एम. कैटल

6. कौन से मनोवैज्ञानिक ‘प्रकार्यवाद’ से सम्बन्धित नहीं है?

  • (A) जॉन डिवी
  • (B) जैम्स आर. एंजिल
  • (C) ई.बी.टिचेनर
  • (D) विलियम जैम्स

7. बैलक ने व्यक्तित्व मापन के लिए तैयार किये गये “बालकों के प्रसंगबोध परीक्षण” हेतु क्या आयु वर्ग रखा था?

  • (A) 2 से 5 वर्ष
  • (B) 3 से 10 वर्ष
  • (C) 5 से 10 वर्ष
  • (D) 0 से 5 वर्ष

8. कौन सा घटक क्लासीकल अनुबन्धन सिद्धान्त से सम्बन्धित नहीं है?

  • (A) उत्तेजन
  • (B) विलोपन
  • (C) स्वत: पुनर्लाभ
  • (D) ढालना

9. जालौर में अलाउद्दीन का समकालीन शासक कौन था?

  • (A) कान्हड़ देव
  • (B) महलक देव
  • (C) वीसल देव
  • (D) शीतल देव

10. किस ताम्रपाषाणिक स्थल पर सबसे ज्यादा ताम्र सामग्री प्राप्त हुई है?

  • (A) बैराठ
  • (B) कालीबंगा
  • (C) गणेश्वर
  • (D) अहाड़

11. जून 1941 में अलवर राज्य प्रजा मण्डल द्वारा आयोजित जागीर-माफी प्रजा सम्मेलन राजगढ़ का उद्घाटन किसने किया?

  • (A) हरि नारायण शर्मा
  • (B) काशीराम गुप्ता
  • (C) मास्टर भोलानाथ
  • (D) श्री सत्यदेव विद्यालंकार

12 ‘बुद्धि विलास’ ग्रंथ के लेखक हैं।

  • (A) बखत राम शाह
  • (B) बांकीदास
  • (C) नरोत्तम
  • (D) किसना आढ़ा

13. किस देवी को शिशु-रक्षक लोकदेवी माना जाता है?

  • (A) छिंछ माता
  • (B) घेवर माता
  • (C) महामाया माता
  • (D) चौथ माता

14. 1936 में मेघाराम ने किस स्थान पर बीकानेर प्रजा मंडल की स्थापना की?

  • (A) कलकत्ता
  • (B) बम्बई
  • (C) अजमेर
  • (D) बीकानेर

15. भारत के कौन से राज्य की सीमा बांग्लादेश से संयुक्त नहीं है?

  • (A) त्रिपुरा
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) नागालैंड
  • (D) मेघालय
Tags : राजस्‍थान

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted