Rajasthan RPSC GK Test in Hindi Questions and Answers

RPSC GK Test in Hindi– जो छात्र राजस्थान RPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए नीचे दिये गये प्रश्न उत्तर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। क्योंकि इन प्रश्नों में पिछली RPSC परीक्षाओं में पूछे प्रश्न के अलावा नये प्रश्नों को भी जोड़ा गया है। तो आइये हम आगामी RPSC परीक्षा के लिए कितने तैयार है इसे जांच ले।

1. किशोरावस्था के अंत तक माँसपेशियों का भार शरीर के कुल भार का कितने प्रतिशत हो जाता है?

  • (A) 45%
  • (B) 40%
  • (C) 21%
  • (D) 33%

2. जीन पियाजे द्वारा प्रदत्त “मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था” की विशेषता कौन सी नहीं है?

  • (A) संरक्षण
  • (B) क्रमबद्धता व पूर्ण-अंश प्रत्ययों का उपयोग
  • (C) संकेतात्मक कार्यों का प्रादुर्भाव
  • (D) विचारों की विलोमीयता

3. कौन सा घटक गिल्फर्ड द्वारा प्रदत्त बुद्धि की संरचना मॉडल के विषय-वस्तु विमा का नहीं है?

  • (A) संज्ञान
  • (B) सांकेतिक
  • (C) शाब्दिक
  • (D) आकृतिक

4. कौन सा क्रेचमर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व के शरीर रचना सिद्धान्त के वर्गीकरण का एक प्रकार है?

  • (A) आयताकृति
  • (B) दुर्बल
  • (C) लम्बाकृति
  • (D) गोलाकृति

5. रणथम्भौर के शासक हम्मीर देव द्वारा किस मंगोल नेता को शरण देने पर अलाउद्दीन ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया?

  • (A) मुहम्मद शाह
  • (B) खेब्रू
  • (C) मोहम्मद खान
  • (D) तैमूर खाँ

6. नाटक ‘ललित विग्रह राज’ की रचना की गई।

  • (A) राजशेखर द्वारा
  • (B) सोमेन्द्र द्वारा
  • (C) चन्द बरदाई द्वारा
  • (D) हेमचन्द्र सूरि द्वारा

7. कौन सा शासक गोड़ (बंगाल) में भोज-प्रथम का समकालीन था?

  • (A) देवपाल
  • (B) त्रिलोचनपाल
  • (C) रामभद्र
  • (D) काकूका

8. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?

  • (A) गोगुन्दा
  • (B) दिबेर
  • (C) चित्तौड़
  • (D) चावण्ड

9. कोपन के वर्गीकरण के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में किस प्रकार की जलवायु मिलती है?

  • (A) Bshw
  • (B) Cwg
  • (C) Aw
  • (D) Bwhw

10. किशनगढ़ चित्रकला शैली के संरक्षक सावंत सिंह की मृत्यु कहाँ हुई?

  • (A) आगरा
  • (B) जोधपुर
  • (C) वृंदावन
  • (D) किशनगढ़

11. राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

  • (A) 1985
  • (B) 1972
  • (C) 1975
  • (D) 1978

12. किस महासागर में सबसे बृहत मध्य-महासागरीय कटकं स्थित है?

  • (A) प्रशान्त
  • (B) आर्कटिक
  • (C) हिन्द
  • (D) अन्ध (अटलान्टिक)

13. ग्राम सभा की ‘गणपूर्ति’ कितनी है?

  • (A) कुल सदस्य संख्या का चौथाई भाग
  • (B) कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग
  • (C) कुल सदस्य संख्या का पाँचवाँ भाग
  • (D) कुल सदस्य संख्या का आधा भाग

14. राजस्थान में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा वार्ड पंच अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करते हैं?

  • (A) विकास अधिकारी
  • (B) पंचायत समिति का प्रधान
  • (C) जिला कलेक्टर
  • (D) जिला प्रमुख

15. ‘भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से कौन एक है?

  • (A) गोरधन झडफिया
  • (B) हार्दिक पटेल
  • (C) चिमनभाई मेहता
  • (D) छोटूभाई वसावा
Tags : राजस्‍थान

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted