रूपक ताल में कितने विभाग होते है?

(A) 2 विभाग
(B) 3 विभाग
(C) 5 विभाग
(D) 7 विभाग

Answer : 3 विभाग

Explanation : रूपक ताल में 3 विभाग होते है। इसमें 7 मात्राऐं होती हैं और 1,4,6 पर ताली होती है। रूपक ताल तबले पर बजाई जाने वाली ताल है, इसलिए इस ताल की संगत भाव संगीत तथा भजनों के ​साथ साथ ख्याल अंग की गायकी, तंत्र वाद्यों व मसीतखानी गत आदि के साथ भी मुख्य रूप से की जाती है। इस ताल में सोलो वादन भी किया जाता है जिसके अंतर्गत पेशकार, कायदे, टुकड़े, परन, रेले आदि बंदिशें भी बजाई जाती है। कुछ विद्वानों के अनुसार इस ताल की पहली मात्रा पर खाली होती है, लेकिन ताल की पहली मात्रा सम होने के कारण उस पर खाली की मात्रा दिखाना अच्छा नहीं लगता।
Tags : ताल और राग
Related Questions
Web Title : Rupak Taal Mein Kitne Vibhag Hote Hain