रूपक ताल में कितनी मात्राएं होती हैं?

(A) 4 मात्राऐं
(B) 6 मात्राऐं
(C) 7 मात्राऐं
(D) 9 मात्राऐं

Answer : 7 मात्राऐं

Explanation : रूपक ताल में 7 मात्राएं होती हैं। पहले भाग में तीन तथा दूसरे और तीसरे भाग में दो-दो मात्राएं होती हैं। कुछ विद्वानों के अनुसार इस ताल की पहली मात्रा पर खाली होती है, लेकिन ताल की पहली मात्रा सम होने के कारण उस पर खाली की मात्रा दिखाना अच्छा नहीं लगता। रूपक ताल तबले पर बजाई जाने वाली भारतीय संगीत की एक प्रमुख ताल है। इसमें तीन विभाग होते हैं तथा 1,4,6 पर ताली होती है। इसमें एक खाली तथा दो ताली होती है। रूपक ताल तबले पर बजाई जाने वाली ताल है, इसलिए इस ताल की संगत भाव संगीत तथा भजनों के ​साथ साथ ख्याल अंग की गायकी, तंत्र वाद्यों व मसीतखानी गत आदि के साथ भी मुख्य रूप से की जाती है। इस ताल में सोलो वादन भी किया जाता है जिसके अंतर्गत पेशकार, कायदे, टुकड़े, परन, रेले आदि बन्दिशे भी बजाई जाती है।
Tags : ताल और राग
Related Questions
Web Title : Rupak Taal Mein Kitni Matrayen Hoti Hai