सबसे कम उम्र के व्यक्ति माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले कौन है?

Who is the youngest person to climb Mt Everest

(A) फू दोरजी
(B) बछेन्दी पाल
(C) डिकी डोल्मा
(D) संतोष यादव

kon-he
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

Answer : डिकी डोल्मा (Dicky Dolma)

सबसे कम उम्र के व्यक्ति माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले डिकी डोल्मा है। सबसे कम आयु में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड रखने वाली भारतीय पर्वतारोही 'डिकी डोल्मा' (19 वर्ष) ने 10 मई, 1993 को यह कारनामा किया था, परन्तु 24 मई, 2014 को आंन्ध्र प्रदेश की 13 वर्ष 11 महीने आयु की मालावथ पूर्ण ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह कर भारतीय पर्वतारोहण के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। अब मालावथ पूर्णा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की है।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabase Kam Umr Ke Vyakti Mount Everest Par Chadhne Wale Kaun Hai