सबसे बड़ा डेल्टा कौन सी नदी बनाती है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कृष्णा
(D) कावेरी

Answer : गंगा नदी

Explanation : सबसे बड़ा डेल्टा गंगा नदी बनाती है। गंगा ब्रह्मपुत्र डेल्टा, जिसे गंगा डेल्टा, सुंदरबन डेल्टा या बंगाल डेल्टा भी कहा जाता है। इन नदियों से विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा, सुंदरवन बनता है, यहा सुंदरी नामक वन पाया जाता है जिस कारण इसे सुंदरवन का डेलटा कहते है! जो बंगाल की खाड़ी में खुलता है। डेल्टाई भूमि समतल तथा नीची होने के कारण उनमें समुद्र का खारा जल प्रवेश कर जाता है अत: इन भागों में सदाबहार ज्वारीय वन मिलते हैं। समुद्र के खारे जल के प्रवाह से इन वृक्षों की लकड़ी कठोर तथा छाल क्षारीय हो जाती है। इनकी लकड़ी का उपयोग नाव बनाने तथा छाल का उपयोग चमड़ा पकाने तथा रंगने में किया जाता है। इन वनों में मैंग्रोव, गोरेन, ताड़, कैसूरिना, नारियल, फोनिक्स, नीपा तथा सुंदरी वृक्ष उगते हैं। ये वन गंगा ब्रह्मपुत्र, महानदी, कृष्णा तथा कावेरी नदियों के डेल्टाओं में पाए जाते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भौतिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabse Bada Delta Kaun Si Nadi Banati Hai