सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह कौन सा है?
(A) ऐरोस
(B) मंगल और शनि
(C) सेरेस
(D) हर्मेस
Explanation : सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह सेरेस (Ceres) है, जिसका व्यास 1,083 किलोमीटर है। इतालवी खगोलवेत्ता पीआज्जी ने इस क्षुद्रग्रह को जनवरी 1801 में खोजा था। केवल 'वेस्टाल' ही एक ऐसा क्षुद्रग्रह है जिसे नंगी आंखों से देखा जा सकता है यद्यपि इसे सेरेस के बाद खोजा गया था। इनका आकार 1000 किमी व्यास के सेरस से 1 से 2 इंच के पत्थर के टुकड़ों तक होता है। ये क्षुद्र ग्रह पृथ्वी की कक्षा के अंदर से शनि की कक्षा से बाहर तक है। शुद्र ग्रह मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं। इनकी संख्या लगभग 50,000 है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : विश्व का भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams