सबसे छोटा दिन कब होता है?

(A) 22 दिसंबर
(B) 23 सितंबर
(C) 23 जून
(D) 23 अप्रैल

Answer : 22 दिसंबर

Explanation : सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर का होता है तथा सबसे बड़ा दिन 21 ​जून को होता है। 21 मार्च तथा 23 सितम्बर को दिन-रात बराबर होते हैं। ध्यातव्य है कि पृथ्वी सदैव अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व लट्टु की भांति घूमती रहती है, जिसे 'पृथ्वी का घूर्णन' कहते हैं। इसी से दिन व रात होते हैं। अत: इस गति को 'दैनिक गति' भी कहते हैं यदि पृथ्वी अपनी धुरी पर झुकी न होती तो सर्वत्र दिन-रात बराबर होते। यदि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा न करती तो एक गोलार्द्ध में दिन सदा ही बड़े और दिन छोटे होते। विषुवत रेखा पर सदैव दिन-रात बराबर होते हैं। क्योंकि इसे प्रकाशवृत हमेशा दो बराबर भागों में बांटता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabse Chhota Din Kab Hota Hai