सबसे छोटी फड़ किसकी है?
(A) पाबूजी की फड़
(B) गोगाजी की फड़
(C) देवनारायणजी की फड़
(D) हरबुजी की फड़
Explanation : सबसे छोटी फड़ पाबूजी की फड़ है। पाबूजी का जन्म मारवाड़ के राव आसथान के पुत्र धांधल जी राठौड़ के यहां 1239 ई. में हुआ। अपने बहनोई जायल नागौर नरेश जींद राव खीची द्वारा देवल चारणी की गायों को घेरे जाने के विरूद्ध पाबूजी ने कड़ा संघर्ष किया और वीर गति को प्राप्त हुये। पाबूजी ऊंटों के देवता के रूप में पूजे जाते है। इनकी यश गाथा 'पाबूजी की फड़' में संग्रहित है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams