सबसे ज्यादा बाघ किस राज्य में पाया जाता है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Question Asked : Junior Judicial Assistant Group-C Examination 2018

Answer : मध्य प्रदेश

सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश राज्य में पाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 जुलाई 2019 को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर बाघों की संख्या पर जारी रिपोर्ट में देश में बाघों की कुल संख्या 2,967 बताई गई है। जिसमें मध्य प्रदेश 526 बाघों के साथ देश में पहले स्थान पर है। जिसके कारण मध्य प्रदेश को एक बार फिर बाघ राज्य का दर्जा मिल गया है। यहां बाघों की संख्या 308 से बढ़कर 526 हो गई है। राज्य में एक बाघिन ऐसी है, जो अबतक 29 शावकों को जन्म दे चुकी है। वर्ष 2014 में पिछली गणना में राज्य में 308 बाघ थे। बाघों की गणना में मध्य प्रदेश के बाद कर्नाटक दूसरे स्थान पर है, जहां बाघों की संख्या 524 है। जबकि 442 बाघों के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी मध्य प्रदेश की 'टाइगर स्टेट' के तौर पर पहचान हुआ करती थी। बाद में बाघों की मौतों के कारण राज्य बाघ संख्या में पिछड़ गया और उसका टाइगर स्टेट का तमगा छिन गया। सबसे बुरा हाल वर्ष 2010 में था, जब राज्य में 257 टाइगर रह गए थे। उसके बाद राज्य में बाघ संरक्षण पर ध्यान दिया गया, जिसके चलते वर्ष 2014 में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और बाघों का आंकड़ा 308 हो गया। अब वर्ष 2019 में एक बार फिर बाघों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
Tags : करेंट अफेयर्स करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sabse Jyada Bagh Kis Rajya Mein Paya Jata Hai