सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम किसने जीता है?

(A) रोज़र फ़ेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविक
(D) पीट संप्रास

Answer : राफेल नडाल

Explanation : राफेल नडाल स्पेन के टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फ्रेंच ओपन 13 बार जीता है। वर्तमान में वे विश्व के नंबर 6 खिलाड़ी हैं। नडाल 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब, एकल स्वर्ण पदक ओलंपिक 2008 में तथा एक रिकॉर्ड 36 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में विजय रह चुके हैं। स्पेन डेविस कप टीम के साथ उन्होने 2004, 2008 और 2009 में डेविस कप भी जीता है। नडाल 20 'ग्रैंड स्लैम' टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस प्रकार उनकी फेडरर से बराबरी है, जिस में 13 फ्रेंच ओपन भी हैं। नडाल विश्व के सर्वकालिक सर्व-श्रेष्ठ क्ले कोर्ट खिलाड़ी माने जाते हैं, और सर्वकालिक महान टेनिस खिलाड़ियों मैं से एक माने जाते हैं। नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के साथ वे आधुनिक टेनिस के 'श्रेष्ठ तीन' खिलाड़ी में से हैं।
Related Questions
Web Title : Sabse Jyada Graind Slaim Kisne Jeeta Hai