सबसे प्राचीन फड़ किसकी है?
(A) पाबूजी की फड़
(B) गोगाजी की फड़
(C) देवनारायणजी की फड़
(D) हरबुजी की फड़
Answer : देवनारायणजी की फड़
Explanation : सबसे प्राचीन देवनारायणजी की फड़ है। इनकी फड़ के चित्रांकन में 'सर्प' का चित्र होता है तथा इनकी घोड़ी 'लीलागर' को हरे रंग से चित्रित किया जाता है। यह सबसे पुरानी, सबसे अधिक चित्रांकन व सबसे लंबी गाथा वाली फड़ है। इसका वाचन दो या तीन भोपों द्वारा रात में जंतर लोक वाद्य के साथ किया जाता है। देवनारायणजी की पड़ का वाचन देवउठनी एकादशी के बाद से प्रारंभ होता है एवं देवशयनी एकादशी तक चलता है। बता दे कि हाथ से बुने हुए रेजी अथवा खादी के कपड़े पर लोक देवताओं की जीवनगाथाएं, धार्मिक व पौराणिक कथाएं व ऐतिहासिक गाथाओं के चित्रित स्वरूप को ही 'पड़' कहा जाता है। पड़ (फड़ या पट्ट) एक कपड़े पर विशेष क्रम में चित्रांकित की गई एक गाथा होती है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams