सबसे रहस्यमयी झील कौन सी है?
(A) भीमताल झील
(B) नौकुचियाताल झील
(C) रूपकुंड झील
(D) नैनी झील
Explanation : सबसे रहस्यमयी झील रूपकुंड झील है क्योंकि इसके चारों ओर पाए जाने वाले रहस्यमय प्राचीन नरकंकाल, अस्थियां, विभिन्न उपकरण, कपड़े, गहने, बर्तन, चप्पल आदि। इसलिए इसे रहस्यमयी झील का नाम दिया गया है। इसे कंकाली-ताल भी कहते हैं क्योंकि यहां पर 600 साल पुराने सैकड़ों कंकाल मिले थे। रूपकुंड झील उत्तरकाशी में 4780 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह झील 500 वर्गफुट क्षेत्र में विस्तृत है। यह अगस्त-सितम्बर महीनों के अलावा अन्य महीनों में जमी रहती है।
....और आगे पढ़ें
Tags : उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams