सहकारी बैंक (Cooperative Bank) क्या है?

(A) वाणिज्यिक बैंकों पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम द्वारा बनाई बैंक
(B) केंद्र शासित बैंक
(C) सहकारी समितियों के अधिनियमों द्वारा बनाई बैंक
(D) प्राइवेट बैंक

Answer : सहकारी समितियों के अधिनियमों द्वारा बनाई बैंक

सहकारी बैंक (Co-operative Banks) वाणिज्यिक बैंकों से भिन्न प्रकार के होते हैं। वाणिज्यिक बैंकों का गठन संसद द्वारा पारित अधिनियम द्वारा किया गया है, जबकि सहकारी बैंकों की स्थापना अलग-अलग राज्यों द्वारा बनाए गए सहकारी समितियों के अधिनियमों द्वारा की गई है। भारत में सहकारी बैंकों का गठन तीन स्तरों वाला (Three Tier Setup) है। राज्य सहकारी बैंक संबंधित राज्य में शीर्ष संस्था होती है। इसके बाद केंद्री या जिला सहकारी बैंक जिला स्तर पर कार्य करते हैं। तृतीय स्तर प्राथमिक ऋण समितियों का होता है, जोकि ग्राम स्तर पर कार्य करती हैं।

वाणिज्यिक बैंकों पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की सभी धाराएँ लागू होती हैं, जबकि सहकारी बैंकों पर इस अधिनियम की कुछ धाराएँ ही लागू होती हैं। अतः सहकारी बैंकों पर रिजर्व बैंक का नियंत्रण केवल आंशिक होता है। प्राथमिक सहकारी बैंकों (PCBs) को अपने कुल अग्रिमों का 60% प्राथमिक क्षेत्र की गतिविधियों को तथा कम-से-कम 25% कमजोर वर्गों (Weaker sections) को आवंटित करना होता है। उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक शहरी सहकारी बैंक महाराष्ट्र में हैं। वहाँ इनकी संख्या 670 है। दूसरे स्थान पर 362 शहरी सहकारी बैंक गुजरात में कार्यरत् हैं, जबकि 324 बैंकों के साथ कर्नाटक का इस मामले में तीसरा स्थान है। आंध्र प्रदेश में 169 व तमिलनाडु में 136 शहरी सहकारी बैंक कार्यरत है।
Tags : बैंक प्रश्न उत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sahakari Bank Kya Hai