सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुए हैं?

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा

Answer : मोहनजोदड़ो

Explanation : सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार मोहनजोदड़ो से प्राप्त हुए हैं। वृहत् स्नानागार ईंटों के स्थापत्य का सुंदर उदाहरण है। इसकी उत्तर से दक्षिण की ओर लंबाई 54.85 मी. तथा चौड़ाई पूर्व से पश्चिम की ओर 32.90 मीटर है। इसके मध्य में स्थित स्नानकुण्ड 11.88 मीटर लंबा, 7.01 मीटर चौड़ा तथा 2.44 मीटर गहरा था। स्नानागार के फर्श का ढाल दक्षिण से पश्चिम की ओर है। कुंड के पूर्व में स्थित एक कमरे से इटों की दोहरी पंक्ति से बने एक कूप का अवशेष प्राप्त हुआ है, जो संभवतः स्नानागार के लिए जल की आपूर्ति करता था।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saindhav Sabhyata Ke Mahan Snanagar Kaha Se Prapt Hue Hain