साख पत्र (Letter of Credit) कौन देता है?

(A) एक निर्यातकर्ता
(B) एक आयातकर्ता
(C) सीमा शुल्क अधिकारी
(D) जहाजी कंपनी

Question Asked : UPPCS (Pre) 2011

Answer : आयातकर्ता

Explanation : साख पत्र एक आयातकर्ता द्वारा दिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में साख-पत्र (L/C-Letter of Credit) एक भुगतान सुनिश्चित करने संबंधी दस्तावेजी साख (Documentary Credit) है जो आयातकर्ता के निवेदन पर ​किसी वित्तय संस्थान द्वारा जारी किया जाता है। यह एक लिखित प्रमाणन है जो बैंक (जारीकर्ता बैंक) द्वारा माल क्रेता के अनुदेश पर विक्रेता को जारी किया जाता है। दस्तावेजी ऋण का प्रयोग शामिल पक्षों को सुरक्षा प्रदान करता है। विक्रेता को भुगतान सुनिश्चित किया जाता है बशर्ते वह सहमत निबंधनों का अनुपालन करे, जबकि क्रेता दस्तावेजी ऋण में माल की गुणवत्ता व संख्या को लेकर सारी शर्तें व निबंधन शामिल कर सकता है जो उसे स्वयं माल को देखे या जाँचे बिना संतुष्ट करें। चूंकि बैंक विश्वसनीय तीसरे पक्ष या मध्यस्थ की भूमिका निभाता है इसलिए वह क्रेता व विक्रेता के मध्य विश्वास संबंधी मुद्दों का ख्याल रखता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sakh Patra Kaun Deta Hai