सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?

(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) पंजाब

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : जम्मू-कश्मीर

Explanation : सलाल जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश राज्य में है। भारत सरकार ने चेनाब नदी पर बगलिहार, दुलहस्ती और सलाल जल विद्युत परियोजनाएँ विकसित की गई हैं। चेनाब नदी जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होकर पंजाब (पाकिस्तान) के मैदानी इलाकों में बहती है। यह नदी भारत के हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले के ऊपरी हिमालय में टांडी में चंद्रा और भागा नदियों के संगम से बनती है। चिनाब, सिंधु की सहायक नदी है, जो हिमाचल प्रदेश में चंद्रभाग कहलाती है और इसका उद्गम हिमाचल के लाहौल जिले में बारालाचाला दर्रे के निकट से होता है।
Tags : चेनाब नदी
Related Questions
Web Title : Salal Jal Vidyut Pariyojana Kis Rajya Mein Hai