सल्तनत काल में ‘रावत-ए अर्ज’ की पदवी दी गई?

(A) आदिल खां को
(B) इादुलमुल्क को
(C) शेर खां को
(D) मलिक फखरुद्दीन को

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]

Answer : इादुलमुल्क को

दिल्ली सल्तनत के शासक इल्तुतमिश ने इमादुलमुल्क को 'रावत-ए-अर्ज' की उपाधि दी थी। इमादुलमुल्क एक दास था और अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर 'आरिजे मुमालिक' के पद पर पहुंच गया, जिसे बाद में बलबन ने भी बरकरार रखा। आरिज-ए-मुमालिक का मंत्रालय दीवान-ए-आरिज कहलाता था। दीवान-ए आरिज सेना का प्रधान होता था। इसके मुख्य कार्य सैनिकों को भरती करना, सैनिकों और घोड़ों का हुलिया संबंधी रिकॉर्ड रखना, सेना के लिए साज-सज्जा का प्रबंध करना सैनिक अभियनों का आयोजन करना और सेना का निरीक्षण करना था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Saltanat Kaal Mein Ravat E Arj Ki Padavi Di Gayi