सामाजिक तथ्यों के अध्ययन पर किसने बल दिया?

(A) आगस्ट काम्ट
(B) मैक्स वेबर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) ईमाइल दुर्थीम

Answer : ईमाइल दुर्थीम

Explanation : समाजशास्त्र में 'सामाजिक तथ्यों के अध्ययन' पर ईमाइल दुर्थीम ने बल दिया। दुर्थीम ने सामाजिक तथ्य की अवधारणा सर्वप्रथम अपनी कृति 'The Rule of Sociological Method' में की है आपके लिए समाज एक वास्तविकता है जो 'सुईजेनेरिस' है। दुर्थीम के अनुसार, सामाजिक तथ्य कार्य करने, सोचने या अनुभव करने का तरीका है, जो किसी भी समाज में लगभग सामान्य रूप से पाया जाता है।
Tags : समाजशास्त्र प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samajik Tathyon Ke Adhyayan Par Kisne Bal Diya