सांभर झील में गिरने वाली नदियाँ कौनसी हैं?

(A) 2 नदियां
(B) 3 नदियां
(C) 4 नदियां
(D) 5 नदियां

Question Asked : RPSC Exam

Answer : 4 नदियां (मेंथा, रूपनगढ़, खारी और खंडेला)

सांभर झील में गिरने वाली नदियाँ मेंथा, रूपनगढ़, खारी और खंडेला हैं। मेंथा नदी उत्तर दिशा से और दक्षिण दिशा से रूपनगढ़ गिरती है। बाह्य नदियाँ मेंथा, रूपनगढ़, खारी, खंडेला लगभग 157867 टन नमक बहाकर हर वर्ष सांभर झील में जमा करती है। भारत के कुल नमक उत्पादन का 8.7% यहीं से उत्पादित होता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sambhar Jheel Me Girne Vali Nadiya Kaun See Hain