समजात अंग का उदाहरण क्या है?

(A) तितली के पंख
(B) चमगादड़ के पंख
(C) पक्षियों के पंख
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : समजात अंग का उदाहरण हैं– तितली, पक्षियों तथा चमगादड़ के पंख उड़ने का कार्य करते हैं और देख में एकसमान लगते हैं, परन्तु इन सभी की उत्पत्ति अलग-अलग ढंग से होती है। कीटों के पंख की रचना शरीर भित्ति के भंज द्वारा, पक्षियों के पंख की रचना इनकी अग्रपादों पर परों द्वारा, चमगादड़ के पंख की रचना हाथ की चार लंबी अंगुलियों तथा धड़ के बीच फैली त्वचा से हुई है। बता दे कि ऐसे अंग जो समान कार्य के लिए उपयोजित हो जाते तथा एक से दिखाई देते हैं परन्तु मूल रचना व भूणीय परिवर्धन में भिन्न होते समवृत्ति अंग कहलाते है तथा इस समानता को समरूपता कहते है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samjat Ang Ka Udaharan Kya Hai