समुद्र के नीचे पहली रेल सेवा किस देश ने शुरू की?

(A) फ्रांस
(B) तुर्की
(C) रूस
(D) यूके

Question Asked : Uttarakhand ACF Exam 2019

Answer : तुर्की

Explanation : समुद्र के नीचे पहली रेल सेवा तुर्की ने शुरू की। तुर्की ने इस्तांबुल के एशियाई और यूरोपीय हिस्सों को जोड़ते हए इस रेल की शुरुआत की थी। 13.6 किमी लंबी यह सुरंग 60 मीटर तक गहरी है। खास बात यह है कि इस परियोजना का प्रस्ताव आज से करीब 150 साल पहले ऑटमन सुल्तान द्वारा रखा गया था। सुल्तान के इस प्रस्ताव का नक्शा बनाकर उन्हीं के वंशज अब्दुल हमीद ने 1991 में पुनः पेश किया, लेकिन फिर भी सरकार ने उसे असंभव कहकर नकार दिया 2013 में अंततः यह चालू हुई। इस टनल का निर्माण समुद्र को काट कर नहीं किया गया है, बल्कि एक छोर से दूसरे छोर तक एक विशाल ट्यूब डाली गई है, जो टुकड़ों में जोड़-जोड़ कर बनायी गई है। इसी में ट्रेन चलती है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samudra Ke Neeche Pahli Rel Seva Kis Desh Ne Shuru Ki