संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द कब जोड़ा गया?

(A) 42वां संशोधन में
(B) 45वां संशोधन में
(C) 51वां संशोधन में
(D) 43वां संशोधन में

Answer : 42वां संशोधन में

Explanation : संविधान में धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) शब्द 42वां संशोधन में जोड़ा गया। संविधान के 42वें अनुच्छेद द्वारा धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर), समाजवाद और अखंडता शब्दों को जोड़ा गया है। पंथ निरपेक्ष की अवधारणा संविधान में प्रयुक्त “विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता" की पदावली में पहले से ही अंतर्निहित थी। प्रस्तुत संशोधन द्वारा उसे स्पष्ट कर दिया गया है। पंथ निरपेक्ष राज्य से तात्पर्य ऐसे राज्य से है जो किसी विशेष धर्म को राजधर्म के रूप में मान्यता नहीं प्रदान करता बल्कि सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करता है और उन्हें समान संरक्षण प्रदान करता है। 43वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1977 में 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गए अनुच्छेद 31ग, 32क, 131क, 228क अनुच्छेदों को निकाल दिया गया। इस प्रकार उच्चतम और उच्च न्यायालयों की अधिकारिता को पुनः उन्हें प्रदान किया गया।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी मूल अधिकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samvidhan Me Dharmnirpeksh Shabd Kab Joda Gaya