संविधान सभा की प्रथम बैठक कहां हुई थी?

(A) कलकत्ता
(B) बंबई
(C) पूना
(D) नई दिल्ली

Answer : नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में

Explanation : संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित काउंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में 9 दिसंबर 1946 को हुई थी। जिसमें डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष चुना गया। 11 दिसंबर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान का स्थायी अध्यक्ष चुना गया। 13 दिसंबर 1946 को नेहरू ने उद्देश्य प्रस्ताव पेश किया। दरअसल 20 नवंबर 1946 को लॉर्ड वेवेल ने संविधान सभा की प्रथम बैठक के सदस्यों को आमत्रिंत किया था।

बता दे कि भारत की पहली स्वत्रंत सरकार भारत को आजादी मिलने के लगभग 1 साल पहले ही बन गई थी। दरअसल ब्रिटिश हुकूमत से सत्ता लेकर भारत और पाकिस्तान बनाने में मदद देने के लिए 2 सितंबर, 1946 को भारत की अंतरिम सरकार का गठन किया गया था। इसका कार्यकाल 2 सितंबर, 1946 से लेकर 15 अगस्त, 1947 तक जारी रहा। 24 अगस्त 1946 को नेहरू के नेतृत्व में भारत की पहली अंतरिम सरकार सरकार की घोषणा की गई, जिसमें मुस्लिम लीग की भागीदारी नहीं थी। बाद में 26 अक्टूबर 1946 को अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग के पांच प्रतिनिधि शामिल हो गये ​थे।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samvidhan Sabha Ki Pratham Baithak Kaha Hui Thi