संघ आर्थोपोडा के उदाहरण क्या है?
(A) दीमक
(B) बिच्छु
(C) मकड़ी
(D) उपयुक्त सभी
Explanation : संघ आर्थोपोडा के उदाहरण हैं– कीट, दीमक, प्रान, बिच्छु, मकड़ी आदि। संघ आर्थोपोडा (Arthropoda) प्राणी जगत का सबसे बड़ा समूह है। इस संघ के जंतुओं में देह पर क्यूटीकल का आवरण व जोड़ीदार टांगें पाई जाती हैं। शरीर सिर (head), वक्ष (thorax), व उदर (abdomen) में बंटा होता है। रक्त परिसंचरण तंत्र खुले प्रकार का होता है। कीटों में तीन जोड़ी व मकड़ी में 4 जोड़ी टांगें पाई जाती हैं।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams