संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है?

(A) रोज मिलियन बैथ्यू
(B) आरती साहा
(C) मदर टेरेसा
(D) सरोजनी नायडू

upsc

Answer : एच. के. कृपलानी (H.K. Kripalani)

संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष रोज मिलियन बैथ्यू है। जिनका कार्यकाल 23 सितंबर 1992 से 23 अगस्त 1996 तक रहा। सनद रहे कि संघ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष एच. के. कृपलानी है। जो 1 अप्रैल 1947 से 13 जनवरी 1949 तक पद पर रहे। जबकि स्वतन्त्रता से पूर्व 1923 में फर्नहमली कमीशन की सिफारिश पर 1926 में सर रोस बार्कर प्रथम अध्यक्ष बने और वर्ष 1932 तक रहे।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sangh Lok Seva Ayog Ki Pratham Mahila Adhyaksh