सांगला घाटी कहां है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) पंजाब

Answer : हिमाचल प्रदेश

Explanation : सांगला घाटी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। इसे बास्पा घाटी के नाम से भी पुकारा जाता है। इस घाटी की समुद्रतल से न्यूनतम ऊंचाई 1,830 मीटर व अधिकतम ऊंचाई 3,475 मीटर है। इस घाटी की निम्नतम ऊंचाई बास्पा तथा सतलुज नदी के संगम के पास है व अधिकतम ऊंचाई चितकूल ग्राम के निकट है। इस घाटी की मिट्टी बड़ी उपजाऊ है तथा नदी के दोनों ओर हरे-भरे जंगल हैं। इस घाटी का ऊपरी हिस्सा लगभग पूरे वर्ष बर्फ से ढका रहता है। इस कारण यहां तेज नुकीले पत्तेदार वृक्षों के वन पाये जाते हैं। 'कामरू' व 'सांगला' इस घाटी के प्रमुख गांव हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sangla Ghati Kahan Hai