संज्ञा के जिस रूप से स्त्रीत्व का बोध होता है, उसमें कौन-सा लिंग होता है?

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Answer : स्त्रीलिंग

Explanation : संज्ञा के जिस रूप में स्त्रीत्व का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं; जैसे—लड़की, गाय, लता, पुरी आदि। पुल्लिंग शब्दों से पुरुषत्व का बोध होता है; जैसे—लड़का, बैल, पेड़, नगर आदि। हिन्दी में केवल दो ही प्रकार के लिंग होते हैं, किन्तु संस्कृत में तीन प्रकार के ​लिंग स्त्रीलिंग, पुल्लिंग तथा नपुंसकलिंग होते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sangya Ke Jis Roop Se Streetv Ka Bodh Hota Hai