संस्कृत में पहला साप्ताहिक समाचार किसने प्रसारित किया?

(A) दूरदर्शन न्यूज
(B) प्रसार भारती
(C) आकाशवाणी
(D) आज तक

Answer : आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो)

Explanation : संस्कृत भाषा में पहला साप्ताहिक समाचार आकाशवाणी (आल इंडिया रेडियो) ने 4 जुलाई 2020 को प्रसारित किया। ऑल इंडिया रेडियो (AIR) ने संस्कृत में अपना पहला 'समाचार पत्रिका' बुलेटिन में दुनिया की खबरें और प्रमुख घटनाक्रम शामिल किये। 'संस्कृत सप्ताहिकी' नामक यह बुलेटिन की अवधि करीब 20 मिनट की थी। अब इसे हर शनिवार को ऑल इंडिया रेडियो एफएम न्यूज चैनल (100.1 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी) पर सुना जा सकता है और रविवार को उसका पुनः प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में सप्‍ताहभर की प्रमुख गतिविधियां, संस्‍कृत साहित्‍य दर्शन, इतिहास, कला और संस्‍कृति में निहित मानवीय मूल्‍यों को प्रकट करने वाली सूक्‍ति, प्रसंग, ज्ञान-विज्ञान, बाल वल्‍लरी, एक भारत श्रेष्‍ठ भारत और अनविक्षिकी खंड शामिल होंगे। कार्यक्रम में बच्‍चों और युवाओं की आवाज को प्रमुखता दी जाएगी और भारतीय परम्‍परा और संस्‍कृति के बारे में उनके विचार प्रस्‍तुत किए जाएंगे। समग्र रूप से यह संस्‍कृत प्रेमियों के लिए विशेष कार्यक्रम साबित होगा।
Tags : संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sanskrit Mein Pehla Saptahik Samachar Kisne Prasarit Kiya