संत मावजी महाराज का संबंध कहां से है?

(A) डूंगरपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर

Answer : डूंगरपुर

Explanation : संत मावजी महाराज का संबंध डूंगरपुर से है। वागड़ प्रदेश के संत मावजी का जन्म साबला ग्राम (डूंगरपुर) के एक औदिच्य ब्राह्मण परिवार में हुआ। मावजी पर इनके पिता (दालमजी) की कर्त्तव्यनिष्ठता, भगवद्भक्ति एवं उदात्त व्यक्तित्व का अच्छा प्रभाव पड़ा। ये 12 वर्ष की अवस्था में ही घर त्याग कर माही एवं सोम नदियों के संगम पर एक गुफा में तप करने लगे। सन् 1727 (माघ शुक्ला एकादशी, वि.सं. 1784) में इन्हें बेणेश्वर स्थान पर ज्ञान प्राप्त हुआ। इनका प्रमुख मंदिर एवं पीठ माही तट पर साबला गाँव में ही है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sant Mavji Maharaj Ka Sambandh Kahan Se Hai