सैन्य शक्ति रैंकिंग 2019 में भारत स्थान कौन सा है?
(A) दूसरा स्थान
(B) तीसरा स्थान
(C) चौथा स्थान
(D) सातवां स्थान
Explanation : सैन्य शक्ति रैंकिंग 2019 में भारत स्थान चौथा स्थान है। वैश्विक विश्लेषक कंपनी ग्लोबल फायर पॉवर (GFP) द्वारा 4 अक्टूबर, 2019 को विश्व के 137 देशों की सैन्य शक्ति की जानकारी प्रदान करने वाली मिलिटरी स्ट्रैथ रैंकिंग 2019 जारी की गई। इस सूची में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले देशों में क्रमश: USA, रूस, चीन, भारत, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, UK, तुर्की और जर्मनी शामिल हैं। वर्ष 2019 के लिए इस रैंकिंग में भारत 0.1065 की पॉवर इण्डेक्स रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। इस रैंकिंग के लिए 55 से अधिक व्यक्तिगत कारकों का उपयोग करके पॉवर इण्डेक्स स्कोर को निर्धारित किया गया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams