संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार 2018 किसे मिला?

UN Human Rights Award 2018 winner

(A) रेबेका ग्यूमी (Rebeca Gyumi)
(B) जोनिया वापिचाना (Joenia Wapichana)
(C) फ्रंटलाइन डिफेंडर्स (Front Line Defenders)
(D) उपयुक्त सभी को

awards

Answer : उपयुक्त सभी को

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार 2018 – वर्ष 2018 के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कारों की घोषणा महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा ​एस्पिनोसा ने 26 अक्टूबर 2018 को की, मानवाधिकारों के सरंक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार पाकिस्तान की दिवंगत अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता असमाँ जहाँगीर (जिनका निधन फरवरी 2018 में ही हुआ था) तंजानिया की रेबेका ग्यूमी (Rebeca Gyumi) व ब्राजील की जोनिया वापिचाना (Joenia Wapichana) के अ​तिरिक्त आयरलैंड के संगठन फ्रंटलाइन डिफेंडर्स (Front Line Defenders) को दिया गया हैं (असमाँ जहाँगीर इस पुरस्कार से सम्मानित की जाने वाली पाकिस्तान की चौथी म​हिला है) इस वर्ष के यह पुरस्कार 10 दिसम्बर, 2018 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार 5-5 वर्ष के अन्तराल पर दिए जाते हैं, तथा वर्ष 2018 के यह पुरस्कार इस श्रृंखला में 10वें पुरस्कार हैं, भारत के केवल एक व्यक्ति (बाबा आमटे) को ही यह पुरस्कार 1988 में दिया गया था इन पुरस्कारों के तहत् कोई नकद राशि प्रदान नहीं की जाती है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sanyukt Rashtra Manvadhikar Puraskar 2018