साराबंदी आंदोलन 1922 किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?
(A) चित्तरंजन दास
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेद्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019
Answer : सरदार वल्लभभाई पटेल
Explanation : साराबंदी आंदोलन 1922 सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में वर्ष 1922 को प्रारम्भ हुआ था। उनके इस अभियान से किसानों ने करों का भुगतान नहीं करने का निर्णय लिया। वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के एक छोटे से गाँव नाडियाड में हुआ था। उनके पिता झावेरभाई एक किसान औरमां लाडबाई एक साधारण महिला थी। सरदार वल्लभ भाई की प्रारंभिक शिक्षा करमसद में हुई। फिर उन्होंने पेटलाद के एक विद्द्यालय में प्रवेश लिया। दो वर्ष के पश्चात उन्होंने नाडियाड शहर के एक हाई स्कूल में प्रवेश लिया। उन्होंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा 1896 में उत्तीर्ण की। सरदार वल्लभ भाई पटेल अपनी पूरी शिक्षा के दौरान एक मेधावी छात्र रहे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams