सर्वाधिक आयनन विभव वाला तत्व कौन सा है?

(A) हीलियम
(B) मर्करी (पारा)
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑस्मियम

Answer : हीलियम

Explanation : सर्वाधिक आयनन विभव वाला तत्व हीलियम है। हीलियम अक्रिय गैसों का एक प्रमुख सदस्य है। इसका संकेत He, परमाणुभार 4, परमाणुसंख्या 2, घनत्व 0.1785, क्रांतिक ताप -267.900 और क्रांतिक दबाव 2 26 वायुमंडल, क्वथनांक -268.90 सें. और गलनांक -२७२ डिग्री से. है। यह रासायनिक तत्त्व प्रायः गैसीय अवस्था में रहता है। हीलियम एक निष्क्रिय गैस या नोबेल गैस (Noble gas) है तथा रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन, विष-हीन (नॉन-टॉक्सिक) भी है। इसका परमाणु क्रमांक 2 है। सभी तत्वों में इसका क्वथनांक (boiling point) एवं गलनांक (melting point) सबसे कम है। बता दे कि न्यूनतम आयनन विभव वाला तत्व सीज़ियम है।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvadhik Ayanan Vibhav Wala Tatva Kaun Sa Hai