सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किस सुल्तान के समय में हुए?
(A) नासिरुद्दीन महमूद
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जलालुद्दीन खिलजी
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]
Answer : जलालुद्दीन खिलजी
1192 ई. में हलाकू के पौत्र अब्दुल्ला के नेतृत्व में लगभग 1 1/2 लाख मंगोल भारत पर आक्रमण किए परंतु जलालुद्दीन द्वारा अलाउद्दीन के नेतृत्व में भेजी गयी दिल्ली सल्तनत की सेना ने उन्जहें परास्त किया और बहुत से मंगोल अधिकारी कैद कर लिए गए। संधि के पश्चात् कुछ मंगोल भारत में बसने का निर्णय लिए, परिणामत: उलगू के नेतृत्व में 4000 मंगोल भारत में बस गये जो कि नवीन मुसलमान कहलाये।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams