सर्वप्रथम किस देवता की पूजा की जाती है?

(A) शिवजी की
(B) गणेश जी की
(C) श्रीकृष्ण की
(D) माता लक्ष्मी की

ganesha

Answer : गणेश जी की

Explanation : सर्वप्रथम गणेश देवता की पूजा की जाती है। भगवान गणेश प्रथम पूज्य देव हैं, ये वर शिवजी ने उन्हें प्रदान किया है। पौराणिक कथा अनुसार, कार्तिकेय स्वामी और गणेश के बीच शर्त लगी कि कौन सबसे पहले पृथ्वी का चक्कर लगाकर आता है। कार्तिकेय स्वामी का वाहन मोर है। वे उस पर सवार होकर निकल गए। गणेशजी ने सोचा कि मेरा वाहन चूहा है, मैं इतनी जल्दी लौटकर आ नहीं सकूंगा। तब वे माता-पिता को ही पूरा लोक मानकर शिवजी और माता पार्वती की परिक्रमा करने लगे। गणेशजी की बुद्धि और मातृ-पितृ भक्ति से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्हें प्रथम पूज्य होने का वरदान दे दिया।

एक अन्य कथा अनुसार, एक बार समस्त देवताओं में एक विवाद उत्पन्न हुआ कि धरती पर किस देवता की पूजा समस्त देवगणों से पहले हो। इस पर सभी देवता स्वयं को ही सर्वश्रेष्ठ बताने लगे। तब नारद जी ने इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए सभी को शिवजी के पास भेजा। सभी देवता भगवान शिव के समीप पहुंचकर झगड़ने लगें। तब शिवजी ने सभी देवगणों से कहा कि वे सभी अपने-अपने वाहनों पर बैठकर इस पूरे ब्रह्माण्ड का चक्कर लगाकर आएं। जो प्रथम आयेगा, वही सर्वप्रथम पूजनीय माना जाएगा।

सभी देवता अपने-अपने वाहनों को लेकर परिक्रमा के लिए निकले। लेकिन, गणेश जी बाकी देवताओं की तरह ब्रह्माण्ड के चक्कर लगाने की जगह अपने माता-पिता शिव-पार्वती की सात परिक्रमा पूर्ण कर उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। परिणाम स्वरूप भगवान शिव ने श्री गणेश को प्रतियोगिता का विजयी घोषित कर दिया। इस निर्णय को सुनकर सभी देवता अचंभित हो गए और इसका कारण पूछने लगे। तब शिवजी ने कहा कि माता-पिता को समस्त ब्रह्माण्ड एवं समस्त लोक में सर्वोच्च स्थान दिया गया है, जो देवताओं व समस्त सृष्टि से भी उच्च माने गए हैं। तभी से गणेश जी को सर्वप्रथम पूज्य माना जाने लगा।
Tags : गणेश जी हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Sarvapratham Kis Devta Ki Pooja Ki Jati Hai