सर्वप्रथम मोहम्मद गौरी को पराजित किया?

(A) भीम द्वितीय
(B) जयचंद्र
(C) विद्याधर
(D) भीम द्वितीय

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1997]

Answer : भीम द्वितीय

शंसवानी वंश के शासक शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी ने भारत पर पना पहला आक्रमण 1175 ई. में गजनी से चलकर गोमल दर्रे से होते हुये सुल्तान मुल्तान पर किया। 1178 ई. में गुजरात आक्रमण में गोरी को चालुक्य (सोलंकी) वंश के शासक भीम द्वितीय (मूलराज द्वितीय) ने पराजित किया। इसके पश्चात् 1191 ई. में मुहम्मद गोरी को पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के प्रथम युद्ध में गोरी पृथ्वीराज चौहान को परास्त कर उत्तर-भारत को जीत लिया। मुहम्मद गोरी भारत में विजित अपने प्रदेशों की जिम्मेदारी कुतुबद्दीन ऐबक को सौंप कर वापस चला गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvapratham Muhammad Ghori Ko Parajit Kiya