सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?

(A) डूरण्ड योजना
(B) मार्ले-मिन्टो सुधर
(C) माउंटबेटन योजना
(D) वेवेल योजना

Answer : माउंटबेटन योजना

Explanation : भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना 'माउंटबेटन योजना' से जानी गई। सर्वप्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने ही अपने फरवरी घोषणा-पत्र (20 फरवरी) में यह कहा कि जून, 1948 तक अंग्रेज भारत छोड़ देंगे। परन्तु वास्तविक स्वतंत्रता हमें माउंटबेटन योजना से ही प्राप्त हो सकी। माउंटबेटन जो कि 24 मार्च, 1947 को गवर्नर जनरल बनकर भारत आया था, ने 3 जून, 1947 को विभाजन की योजना दी, इसी दस्तावेज को भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के रुप में ब्रिटेन के राजपरिवार ने मान्यता दी। इस योजना में भारत को दो देशों में विभाजित करने की योजना का खाका पेश किया गया था। इस योजना में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के लिए तीन बातों को मुख्य तौर पर शामिल किया गया। योजना का पहला बिन्दु था कि भारत के बंटवारे के सिद्धांत को ब्रिटेन की संसद द्वारा स्वीकार किया जाएगा। दूसरा, बनने वाली सरकारों को डोमिनियन स्टेट (अर्ध स्वायत्त राज्य व्यवस्था) का दर्जा दिया जाएगा और तीसरा, उसे ब्रिटिश राष्ट्रमंडल से अलग होने या शामिल रहने का फैसला करने का अधिकार मिलेगा। जिसके द्वारा 15 अगस्त को भारत व 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वंतत्र देश हो गए।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvbhaum Satta Saunpne Ki Yojana Kis Naam Se Jani Gayi