सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है?

(A) मकराना
(B) जबलपुर
(C) जैसलमेर
(D) सिंहभूमि

Question Asked : UPPSC 1992

Answer : मकराना

सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर राजस्थान स्थित मकराना की खान से प्राप्त होता है। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का निर्माण मकराना के संगमरमर से ही किया गया है। मकराना मार्बल सदियों तक ख़राब नहीं होता है। इसकी चमक वक़्त के साथ–साथ बढ़ती जाती है। मकराना मार्बल का उपयोग कई मंदिर , मस्जिद , गुरुद्वारों , गिरिजाघरों में तथा कई इमारतों में किया जा चुका है और इसकी सुंदरता आज तक कायम है । उदाहरण के लिये – कलकत्ता का विक्टोरियल मेमोरियल, अमृतसर का हरमिंदर साहब गोल्डन टेम्पल, देहरादून का रायजादा मंदिर, मथुरा बाबा गुरुदेव का आश्रम, बाबा साहब की जन्म स्थली, महु का भीम जन्म स्मारक, देश के बिरला मंदिर व जैन मंदिर, सरवाड की मस्जिद व दरगाह, अजमेर शरीफ की दरगाह व करणी माता का मंदिर देशनोक बीकानेर व अन्य विविध देवी–देवताओ की मूर्तियाँ।
Tags : नदी भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भौतिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvottam Kism Ka Sangmarmar Kaha Paya Jata Hai