सर्वोत्तम प्रकार का कोयला कौन सा है?

(A) एंथ्रेसाइट
(B) लिगनाइट
(C) पीट
(D) बिटुमिनस

Question Asked : Uttarakhand Lower PCS Exam 2021

Answer : एंथ्रेसाइट

Explanation : सर्वोत्तम प्रकार का कोयला एंथ्रेसाइट है। इसका रंग काला होता है, पर हाथ में लेने पर उसे काला नहीं करता। इसकी चमक अधात्विक होती है। टूटने पर इसके नवीन पृष्ठों में से एक अवतल और दूसरा उत्तल दिखाई पड़ता है। इसे ही शंखाभ (कनकॉयडल) टूट कहते हैं, जो इसकी खास विशेषता है। एंथ्रेसाइट कोयले में कार्बन की मात्रा 85% से अधिक होती है। भारत में केवल कारगिल क्षेत्र की टर्शियरी चट्टानों में एंथ्रेसाइट कोयला पाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarvottam Prakar Ka Koyla Kaun Sa Hai