सतोपंथ हिमनद कहां स्थित है?

(A) लद्दाख
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer : उत्तराखंड

Explanation : सतोपंथ हिमनद उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। सतोपंथ व भागीरथी हिमनद (Satopanth and Bhagirathi Glacier) बद्रीनाथ से 17 किलोमीटर की दूरी पर नीलकंठ पर्वत के पूर्वी भाग में आराम कुर्सी की भांति स्थित है, इस स्थान को अलकापुरी कहा जाता है।सतोपंथ हिमनद अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल है। अलकनंदा नदी गढ़वाल क्षेत्र में प्रवाहित होती है। इस दौरान यह 'पंचप्रयाग' का भी निर्माण करती है। अपने उद्गम से निकलने के बाद अलकनंदा की पांच सहायक नदियों के अंतर्गत धौली गंगा विष्णुप्रयाग में, नंदाकिनी नदी नंदप्रयाग में, पिंडारी नदी कर्णप्रयाग में, मंदाकिनी नदी रूद्रप्रयाग में तथा भागीरथी नदी देवप्रयाग में इसमें आकर समाहित हो जाती हैं। इसके अलावा केशवप्रयाग में यह सरस्वती नदी से भी मिलती है। देवप्रयाग के यह गंगा नदी के रूप में प्रवाहित होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Satopanth Himnad Kahan Sthit Hai