सतोपंथ हिमनद किसका उद्गम स्थल है?

(A) भागीरथी
(B) अलकनंदा
(C) यमुना
(D) नर्मदा

Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

Answer : अलकनंदा नदी का

Explanation : सतोपंथ हिमनद अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल है। अलकनंदा नदी गढ़वाल क्षेत्र में प्रवाहित होती है। इस दौरान यह 'पंचप्रयाग' का भी निर्माण करती है। अपने उद्गम से निकलने के बाद अलकनंदा की पांच सहायक नदियों के अंतर्गत धौली गंगा विष्णुप्रयाग में, नंदाकिनी नदी नंदप्रयाग में, पिंडारी नदी कर्णप्रयाग में, मंदाकिनी नदी रूद्रप्रयाग में तथा भागीरथी नदी देवप्रयाग में इसमें आकर समाहित हो जाती हैं। इसके अलावा केशवप्रयाग में यह सरस्वती नदी से भी मिलती है। देवप्रयाग के यह गंगा नदी के रूप में प्रवाहित होती है। सतोपंथ व भागीरथी ग्लेशियर 13-18 किमी क्षेत्र में फैले हैं। ये दोनों ग्लेशियर बदरीनाथ से 17 किमी की दूरी पर स्थित हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Satopanth Himnad Kiska Udgam Sthal Hai