‘सौ गुना लंबा’ में विशेषण का कौन-सा भेद है?

(A) गणनावचक
(B) क्रमवाचक
(C) आवृत्तिवाचक
(D) संपूर्णतावाचक

Answer : आवृत्तिवाचक

Explanation : 'सौ गुना लंबा' में आवृत्तिवाचक विशेषण है। ऐसे शब्द जिनके माध्यम से केवल आवृत्ति का बोध कराया जाता है, आवृत्ति वाचक विशेषण कहलाते हैं जैसे-दोगुना, चारगुना, पांचगुना आदि। अन्य विकल्पों में, गणनावाचक विशेषण जो विशेषण गिनती या गणना का बोध कराएं जैसे - एक, दो, दस, बीस आदि। क्रमवाचक विशेषण जिन शब्दों के माध्यम से संख्या में क्रम का बोध होता है, जैसे - दूसरा, तीसरा, चौथा, आठवां आदि।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sau Guna Lamba Mein Visheshan Ka Kaun Sa Bhed Hai