सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब हुई?

(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1933 में
(D) 1935 में

Answer : 1930 में

Explanation : सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत 1930 में हुई थी। गांधी ने 12 मार्च 1930 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से अपने 78 समर्थकों के साथ दांडी के लिए पद यात्रा प्रारंभ की तथा 24 दिनों में 240 किमी की पदयात्रा के पश्चात् 5 अप्रैल को दांडी पहुँचे। 6 अप्रैल 1930 को गांधीजी ने समुद्रतट में नमक बनाकर कानून तोड़ा। यही से सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत हुई। इसके तहत (I) गांव-गांव में नमक कानून तोड़ा गया, (II) छात्र सरकारी स्कूलों और कर्मचारी सरकारी दफ्तरों को छोड़ दिया, (III) विदेशी कपड़ों को जलाया गया (IV) सरकारी सेवाओं, शिक्षा केन्द्रों एवं उपाधियों का बहिष्कार किया गया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Savinay Avagya Andolan Ki Shuruat Kab Hui