सविनय अवज्ञा आंदोलन किस दिन प्रारंभ हुआ?

(A) 13 मार्च, 1931
(B) 12 मार्च, 1930
(C) 10 मई, 1930
(D) 21 मई, 1931

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : 12 मार्च, 1930

Explanation : सविनय अवज्ञा आंदोलन 12 मार्च, 1930 के दिन प्रारंभ हुआ। गांधी के नेतृत्व में 12 मार्च, 1930 को डांडी मार्च के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन आरंभ किया गया था। गांधी ने साबरमती आश्रम से लेकर समुद्र तट के निकट स्थित डांडी गांव तक डांडी मार्च का नेतृत्व किया था। नमक कानून को तोड़ना सविनय अवज्ञा आंदोलन का औपचारिक उद्घाटन ​था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Savinay Avagya Andolan Kis Din Prarambh Hua