सवाई जयसिंह द्वारा स्थापित वेधशाला में एक थी?

(A) आगरा में
(B) इंदौर में
(C) उज्जैन में
(D) जोधपुर में

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]

Answer : उज्जैन में

सवाई जयसिंह आमेर का कछवाहा नरेश तथा जयपुर का संस्थापक था। सवाई इसकी उपाधि थी जो मुगल सम्राट फर्रुखसियर द्वारा इसे विधिवत रूप से प्रदान की गई थी। 1727 ई. में उसने जयपुर नगर की स्थापना की थी, जो व्यववस्थित रूप से बसाया गया प्रथम नगर था। उसने जयपुर, मथुरा, बनारस, दिल्ली तथा उज्जैन में वेधशालाओं का निर्माण करवाया था। उसने जयगढ़ नामक एक दुर्ग तथा कुछ मंदिरों का निर्माण भी करवाया था। 1743 ई. में उसकी मृत्यु हो गई। दिल्ली में स्थित खगोलीय बेधशाला को जंतर-मंतर कहा जाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sawai Jai Singh Dwara Sthapit Vedhshala Mein Ek Thi