सीमान्त लागत से क्या अभिप्राय है?
(A) उत्पादन का एक यूनिट उत्पादित करने की लागत
(B) उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत
(C) कुल उत्पादन को उत्पादित करने की लागत
(D) उत्पादन के एक प्रदत्त स्तर को उत्पादित करने की लागत
Answer : उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत
Explanation : सीमान्त लागत से उत्पादन का एक अतिरिक्त यूनिट उत्पादित करने की लागत अभिप्राय है। किसी वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई का उत्पादन करने से कुल लागत में जो अंतर आता है, उसे सीमांत लागत कहते है। उदाहरण के लिए यदि एक वस्तु की 5 इकाईयों के उत्पादन की कुल लागत रु. 135 है। तथा 6 इकाईयों की कुल लागत रु. 180 है। तब छठी इकाई की सीमांत लागत (रु. 180 रु. 135) = रु. 45 होगी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी, अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर, ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams