शारंगदेव के पिता का क्या नाम था?

(A) दिगंबर गोपाल पलुस्कर
(B) सोढल देव
(C) कल्लिनाथ
(D) गोपाल नायक

Answer : सोढल देव

Explanation : शारंगदेव के पिता का नाम सोढल देव था। जो यादव वंशीय राजा भिल्लण अथवा सिंहन के दरबार में सम्भवतः लेखा विभाग के एक उच्च पद पर कार्य करते थे। इनके पूर्वज कश्मीरी ब्राह्मण थे। यह परिवार किसी समय कश्मीर से दक्षिण भारत में आकर बस गया था। आचार्य शारंगदेव की बाल्यकाल से ही संगीत में रुचि थी। उनका ललित कलाओं की ओर विशेष झुकाव था। शिक्षा-दीक्षा तथा सामान्य अध्ययन के पश्चात् इनको अपने पिता के स्थान पर कार्य करने का अवसर दिया गया। इन्होंने संगीत की ओर ध्यान दिया और संगीत ग्रंथों का अध्ययन किया। इन्होंने संगीत शास्त्र पर एक ग्रंथ लिखा। शारंगदेव कृत 'संगीत रत्नाकर' संगीत के लिए एक अमर कृति है। संगीत रत्नाकर को 'सप्ताध्यायी' भी कहा जाता है। इस ग्रंथ में गायन-वादन एवं नृत्य, तीनों ही विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया है।
Tags : स्वरलिपि
Related Questions
Web Title : Shaarangdev Ke Pita Ka Kya Naam Tha