शाहजहां का राजकवि कौन था?

Who was the Rajkavi of Shah Jahan?

(A) कलीम
(B) काशी
(C) कुदसी
(D) मुनीर

Answer : कलीम (Kaleem)

शाहजहां का राजकवि कलीम (Kaleem) था। '​काशी' जो मराठा काल में 1761 ई. के पानीपत के तृतीय युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी थे, इन्होंने ही मराठों की हार की सूचना काव्य के रूप में पेशवा को दी थी। जहांगीर के बाद सिंहासन पर शाहजहां बैठा। खुर्रम ने 1628 में तख्‍त संभाला। खुर्रम ने शाहजहां का नाम ग्रहण किया जिसका अर्थ होता है दुनिया का राजा। जोधपुर के शासक मोटा राजा उदय सिंह की बेटी जगत गोसाई के गर्भ से 5 जनवरी 1592 ई खुर्रम शाहजहां का जन्म लाहौर में हुआ।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shahjahan Ka Raj Kavi Kaun Tha