शाहजहां के बल्ख अभियान का उद्देश्य था?

(A) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना
(B) मुगलों की मातृभूमि समरकंद और फरगाना को जीतना
(C) मुगल सीमा की वैज्ञानिक पद्धति अनुदारियों पर निर्धारित करना
(D) मुगल साम्राज्य का विस्तार उपमहाद्वीप से आगे तक करना

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2002]

Answer : काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना

शाहजहां के समय बल्ख का शासक नजर मोहम्मद था। उसने जहांगीर के समय से ही उस क्षेत्र में अव्यवस्था फैला रही थी। शाहजहां के बल्ख अभियान का उद्देश्य मध्य एशिया तथा पश्चिम एशिया के बीच संतुलन की व्यवस्था बनाये रखना था, ताकि वे भारत के लिए खतरा न बनें। शाहजहां का यह अभियान सफल तो रहा, लेकिन उसमें स्वायित्व नहीं था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shahjahan Ke Balkh Abhiyan Ka Uddeshya Tha